सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को उनके चयनित परीक्षा केंद्र के आधार पर प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए केंद्र आवंटित किये जा रहे हैं।
वरीयता सूची जारी की जाएगी
सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद प्राप्तांक के साथ अधिमान अंकों को जोड़ते हुए वरीयता सूची जारी की जाएगी। जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को वरीयता के आधार पर चयनित किये संस्थानों में में प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में परीक्षार्थी अपने फॉर्म संख्या एवं पासवर्ड डालकर परिणाम देख सकते हैं।