April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताज़ा खबरें ( 28 अक्टूबर)

◆ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में मुक्‍त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र पर फिर से जोर दिया।

◆गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं ने देश के सभी क्षेत्रों के विकास में योगदान दिया।

◆सरकार ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन शहरी और अमृत के दूसरे चरण के परिचालन दिशानिर्देश जारी किए।

◆शिक्षा मंत्रालय ने चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम-आईटीईपी को अधिसूचित किया, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पंजीकरण शुरू होगा।

◆ लोकसभा की तीन सीटों और 14 राज्‍यों की 30 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज समाप्‍त, मतदान शनिवार को।

◆ भारतीय प्रौद्योगिकी, पारिस्थितिक तंत्र के विकास को गतिशील करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा : राज्‍यमंत्री राजीव चन्‍द्रशेखर।

◆वैज्ञानिक नवाचार में शैक्षणिक समुदाय और उद्योग को आवश्‍यक पक्ष बनाने के लिए एक संस्‍थागत व्‍यवस्‍था की जानी चाहिए : डॉ. जितेन्‍द्र सिंह।

◆सभी समाचार कार्यक्रमों, रिपोर्टों और बुलेटिनों में आजादी का अमृत महोत्‍सव का लोगो दिखाने के लिए परामर्श जारी।

◆राष्ट्रपति कल से तीन दिन के दौरे पर गुजरात जा रहे हैं।

◆हिन्‍द-प्रशान्‍त क्षेत्र में मौजूद चुनौतियां अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की, इन से निपटने की जिम्‍मेदारी सभी की- राजनाथ सिंह।

◆ जापान में परमाणु बम हमले में बचे 96 वर्षीय सुनाओ सुबोई का निधन।

◆भारत ने चीन द्वारा सीमा कानून बनाए जाने पर चिंता व्‍यक्‍त की।

◆ बुधवार को सतह से सतह वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया।

◆ राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी मामले में सरकार को घेरा। राहुल ने इस मामले में सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने मुख्‍य रूप से पीएम मोदी और गृह मंत्री पर निशाना साधा।

◆ आर्यन खान मामले की अगली सुनवाई आज होगी और आर्यन की जमानत पर फैसला आएगा।