देहरादून: 15 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून आ रहे हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम में माटी कलश का पूजन व शहीदों के स्वजन को सम्मानित करेंगे। आपको बता दें कि सैन्यधाम में प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर अभी तक शहीद सैनिकों के आंगन की पवित्र माटी लाई गई है।
शहीदों के स्वजन को करेंगे सम्मानित
जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैन्यधाम निर्माण के लिए शहीद सैनिकों के आंगन से लाई गई पवित्र मिट्टी के कलश पूजन के साथ ही शहीदों के स्वजन को सम्मानित भी करेंगे। उत्तराखंड वीरों की भूमि है और सैन्य बाहुल्य प्रदेश में सैन्यधाम हमारी भावनाओं से जुड़ा प्रश्न है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
More Stories
नैनीताल: बंदरों और लंगूरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा: सुबह-शाम की ठंडी हवा और बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन
उत्तराखंड: प्रतिभा के हौसलें की जीत: डेंगू को हराया और वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक