देहरादून: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे 1.47 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से 1.47 लाख रुपए ठग लिए गए। इंस्पेक्टर देहरादून पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि रूप सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास चौक ने पुलिस को शिकायत की है।

जानें पूरा मामला

दरअसल रूप सिंह ने अपना रिज्यूम इंडीड एप पर अपलोड किया था। नेगी को पिछले दिनों पूजा नाम की युवती का फोन आया था। पूजा खुद को एप की अधिकारी बता रही थी। पूजा ने रूप सिंह से कहा कि उनका रिज्यूम अमेरिका में नौकरी के लिए चयनित हुआ है। इसके लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा गया। रूप सिंह तैयार हो गए और पूजा के कहे अनुसार सारी जानकारी देते रहे। इस बीच पूजा और उसकी सीनियर बताने वाली श्वेता नाम की युवतियों ने रूप से सिंह से कभी दस्तावेज का सत्यापन, कभी वीजा तो कभी बॉन्ड भरवाने के नाम पर रुपए मांगे। उसने यह रकम जमा करा दी।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

इसके बाद 50 हजार रुपए इंश्यारेंस के लिए मांगे। कुल 1.47 लाख रुपए देकर जब रूप सिंह ने ज्वाइनिंग के लिए पूछा तो कहा गया कि नौकरी कैंसिल हो गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।