दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें सुशांत पर आधारित फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की गई थी । सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की लाइफ पर बन रही फिल्म, या किसी भी फिल्म में उनके बेटे के नाम और उससे मिलते -जुलते पात्रों का इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी ।
सुशान्त पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने
दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए यह मांग की थी कि सुशांत के नाम या उनसे जुड़ी किसी भी कहानी पर किसी को भी फिल्म बनाने की इजाजत नहीं हो। कोर्ट ने सुशांत के पिता की फिल्म बनाने पर रोक लगाने की मांग वाली इस याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अपनी याचिका में न्याय: द जस्टिस, सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट, शशांक और एक अनाम फिल्म जो सुशांत की लाइफ पर बन रही है । उसका भी जिक्र किया गया था ।
अपने फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत सिंह
बॉलीवुड एक्टर सुशान्त सिंह राजपूत के निधन को पूरा एक साल होने वाला है। अभी तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में जांच कर रही सीबीआई किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। सुशांत का परिवार अभी भी कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।
और अब भी इस मामले में जांच की जा रही है ।