पहाड़ो में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल है। ऐसे में गाँवों के लोगों को सबसे ज्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। वही ऐसे में चमोली जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है।
इन अस्पतालों में हुई डॉक्टरों की तैनाती-
शासन की ओर से चमोली जिले में 12 नये चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसके बाद अब इससे लोगों को बेहतर सुविधाओं के मिलने की उम्मीद है। जिसमें चमोली जिले के थराली, घाट, भटोली, बाम्पा, बोरागाड़, कर्णप्रयाग, स्यूंण-बेमरु, माईथान, गैरसैंण और झेलम सीएचसी, पीएचसी और उप जिला अस्पताल में 12 चिकित्सकों की तैनाती की गई है।