अल्मोड़ा: धरकीतूनी मार्ग पर हुई दुर्घटना को लेकर सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ की गयी वार्ता

कल शाम धारकीतुनी पर स्कूटी सवार व्यक्ति ऊपर रोड से नीचे रोड पर गिरा । जो कि विभाग की पूर्ण लापरवाही से  गिरा ।  उसके संबंध में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू)देवभूमि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेश जोशी (देवा भाई) सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल के नेतृत्व में लोगों द्वारा वहां पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को  बुलाकर  वार्ता की गई  । जिसमें नेशनल हाईवे की कनिष्क अभियंता पूजा बिष्ट वहां पर मौजूद थी एवं नेशनल हाईवे के ए.ई दीपक जोशी से फोन पर वार्ता हुई ।

अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया तत्काल से कार्य को तेजी से करा जाएगा

नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया तत्काल से कार्य को तेजी से करा जाएगा एवं आज ही ऊपर तार बाड़ लगाकर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी शिष्ट मंडल द्वारा यह कहा गया है  । अगर 1 हफ्ते के अंदर कार्य सही रूप से नहीं होता है तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

यह लोग रहे मौजूद

वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू )देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष देवेश जोशी (देवा भाई) सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, पीयूष पांडे,दीवान सिंह बिष्ट,वीरेंद्र जीना, राजू बिष्ट एवं क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे ।