2,355 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर नैनीताल से सामने आई है। यहां सरोवर नगरी में थ्री स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर दिल्ली के पर्यटकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है।
ठगी का सामने आया मामला-
जानकारी के अनुसार जवाहर पार्क साउथ दिल्ली निवासी विजय चौधरी व मयंक साहू अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए। 14 अप्रैल को उन्होंने अगोड़ा वेबसाइट पर गो रूम गो चिनार लेक व्यू होटल में बुकिंग कराई। बुकिंग के दौरान उन्होंने दो डी लक्स डबल रूम बुक करवाए। जिसमें पार्किंग, वाईफाई समेत तमाम सुविधाएं देने की बात हुई थी। नैनीताल पहुंचने पर होटल की लोकेशन पर पहुंचे तो वहां चिनार लेकव्यू नाम से कोई होटल नहीं मिला। विजय चौधरी ने डीलक्स सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसमें पुलिस से मामले की कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
जाॅब अलर्ट: एसबीआई में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन