धोनी ने दिया IPL छोड़ने का संकेत, कहा मैं अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलूंगा

महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल में अभी भी उनके प्रशंसकों को उन्हें खेलते हुए देखने को मिल रहा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन अब धोनी ने साफ संकेत दिए हैं कि वो आईपीएल भी जल्द छोड़ सकते हैं।

अपना आखिरी मैच खेलेंगे चेन्नई में

चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। हालांकि धोनी इस सीजन धोनी अपने बल्ले से ख़ास कमाल अभी तक नहीं दिखा पाए लेकिन उनकी कप्तानी के दम पर टीम हारे हुए मैच जीतने में सफल हुई है। धोनी ने इंडिया सीमेंट्स द्वारा आयोजित एक आभासी बातचीत में कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे। जब डैनी मॉरिस ने उनसे पूछा कि क्या आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका आखिरी सीजन है? तो धोनी का बयान स्पष्ट रूप से बयां करता है कि वह अगले सीजन में भी मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं। धोनी ने कहा आपको अभी भी मुझे विदाई देने का अवसर मिलेगा। उम्मीद है, आप मुझे चेन्नई में देखने आएंगे जहां मैं अपना आखिरी गेम खेलूंगा और मैं अपने सभी प्रशंसकों से मिल सकता हूं।

अगले साल होगी मेगा नीलामी

अगले साल मेगा नीलामी होने वाली है और सभी टीमों को कुछ ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने की अनुमति होगी। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स सीधे धोनी को रिटेन करती है या वो नीलामी में जाएंगे।