अल्मोड़ा: जिला कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने बताया कि जिला कांंग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक 21 सितम्बर 2021 मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जिला कांंग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा में आयोजित की गयी है।
समीक्षा कर मार्गदर्शन किया जाएगा
बैठक में प्रदेश कांंग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक नारायण पाल सिंह एवं सह प्रभारी विनोद कोरंगा भाग लेंगे।उनके द्वारा जनपद कांंग्रेस अन्र्तगत कांंग्रेस संगठन एवं संगठन के कार्यों की समीक्षा कर मार्गदर्शन किया जाएगा ।
कांंग्रेस के सदस्यता अभियान पर चर्चा की जाएगी
बैठक में कांंग्रेस संगठन,बूथ कमेटियों के गठन,कांंग्रेस के सदस्यता अभियान पर चर्चा की जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रभारी के द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि उक्त बैठक में जिला कांंग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी,जनपद अंतर्गत सभी पी०सी०सी० सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कांंग्रेस पदाधिकारियों,नगर एवं ब्लाक कांंग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्षों,कांंग्रेस संगठन के सभी फ्रन्टलों महिला,सेवादल,यूथ कांंग्रेस,एन एस यू आई,विधि प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,इंटक तथा अन्य सभी संगठओं के जिलाध्यक्ष तथा विधानसभा, ब्लाक अध्यक्षों को आवश्यक रूप से प्रतिभाग कर अपने सुझावों को लिखित या मौखिक रूप से अवगत करायेंगे। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने सभी से यथासमय बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
बैठक में भाग लेने की अपील की है
जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि 21 सितम्बर को ही दोपहर 2 बजे से जिला कांंग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा में प्रदेश चुनाव प्रबन्धन समिति के अल्मोड़ा प्रभारी मनोहर आर्य द्वारा चुनाव प्रबन्धन सम्बन्धित बैठक ली जाएगी।जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रबन्धन के सम्बन्ध में सुझाव लिखित अथवा मौखिक रूप से लिए जाएंगें।उन्होंने अल्मोड़ा कांंग्रेस अन्र्तगत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, नगर/ब्लाक कांंग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों,कांंग्रेस फ्रन्टल के सभी जिलाध्यक्षों एवं ब्लाक/विधानसभा अध्यक्षों से आवश्यक रूप से उक्त बैठक में भाग लेने की अपील की है।