2,048 total views, 2 views today
आज देर शाम से अल्मोड़ा के पूरे नगर में बिजली की आपूर्ति ठप हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। अल्मोड़ा को बिजली आपूर्ति बहाल करने वाली लाइन में रामगढ़ के समीप फाल्ट आया है, जिससे पूरे अल्मोड़ा में बिजली नहीं है।
अल्मोड़ा में गुल रही बिजली-
वही अल्मोड़ा के खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में दिन में 12 बजे से बिजली गुल रही। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अल्मोड़ा को बिजली की आपूर्ति करने वाली 133 केवी लाइन में देर शाम करीब साढ़े पांच बजे बाद रामगढ़ के समीप फाल्ट आ गया। जिस कारण पूरे अल्मोड़ा में बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों के मोबाइल भी बंद पड़े रहे। जिसके बाद विभाग बिजली ठीक करने में रहा । जिसके बाद अब अल्मोड़ा में लाइट आ गयी है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा