May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

DRDO ने बनाई खास व सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट, जानें खासियत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। डीआरडीओ ने कमाल कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में दी यह जानकारी

डीआरडीओ ने देश की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक इकाई ने यह जैकेट विकसित की है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें बताया है कि जैकेट में नई प्रक्रियाओं के साथ नवीन सामग्री का उपयोग किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया कि डीआरडीओ के रक्षा सामाग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान, कानपुर ने 7.62 X 54 आर एपीआई गोला बारूद के खिलाफ सुरक्षा के लिए देश में सबसे हल्का बुलेटप्रूफ जैकेट सफलतापूर्वक विकसित किया है।

सफलतापूर्वक किया गया था परीक्षण

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि हाल ही में टीबीआरएल, चंडीगढ़ में इस बुलेटप्रूफ जैकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। जैकेट का फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल (एचएपी) आईसीडब्ल्यू (इन-कंजक्शन) और स्टैंडअलोन डिजाइन दोनों में 7.62×54 आर एपीआई (स्नाइपर) के कई हिट (छह शॉट) के खिलाफ मजबूत है।