अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक बार फिर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पेयजल संकट गहराने लगा है। गर्मी शुरू होने से पहले यह हालात होने लगे हैं, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है।
तय समय पर पानी देने की मांग-
नगर में वर्तमान में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए 16 एमएलडी पानी की जरूरत है। ऐसे में संस्थान की ओर से वर्तमान में इसका आधा पानी ही मुहैया कराया जा रहा है। कई मोहल्लों में इन दिनों पानी वितरण के समय तय नहीं होने से लोग परेशान है। वही नगर के कई मोहल्लों में पानी वितरण तय समय पर नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। जिसके बाद लोगों ने तय समय पर पानी देने की मांग की है।