उत्तराखंड पंहुचे सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा के अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रंशसको ने किया अभिवादन


उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। देश विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं। वही सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड  पंहुचे है।

उत्तराखंड पंहुचे दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन-

दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वह पहुंचे। जहां प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया। उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान कारोबारी नितिन पुंडीर ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।

फिल्म आफ द ईयर का मिला अवार्ड-

अभिनेता अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। इस फिल्म ने अब तक बाक्स आफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 में इस फिल्म को फिल्म आफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है। इस फिल्म के डायलॉग इन दिनों हर किसी के जुबान पर है।