उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान पूरे प्रदेश में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें फाइनल आंकड़ें

विधानसभा चुनाव 2022 का फाइनल मतदान प्रतिशत सामने आ गया है, प्रदेश में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है, मतदान के दो दिन बाद फाइनल आंकड़ा सामने आया है जिससे साफ है की उत्तराखंड में 2017 से ज्यादा मतदान हुआ है ।

सबसे अधिक हरिद्वार में

जिलों की अगर बात करें तो सबसे अधिक मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है । जहाँ 74.77 प्रतिशत मतदान हुआ है । वहीँ दूसरे नम्बर पर उधम सिंह नगर है जहाँ 72.27 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

जाने अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत

उत्तरकाशी  में 68.48 प्रतिशत, चमोली  में 62.38,
रुद्रप्रयाग में 63.16, टिहरी में 56.34, देहरादून में 63.69, पौड़ी में 54.87, पिथौरागढ़ में 60.88, बागेश्वर में 63, अल्मोड़ा में 53.71, चम्पावत 62.66, नैनीताल में 66.35 प्रतिशत मतदान हुआ है ।