December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

शराब के नशें में वाहन चलाने पर द्वाराहाट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन को किया सीज

दिनांक 12.08.2021 को उ0नि0 मोहन सिंह सौन द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चैकिंग स्थान मल्ली मिरई द्वाराहाट में जगत सिंह राणा पुत्र मदन सिंह राणा निवासी मल्ली मिरई थाना द्वाराहाट को शराब के नशे में वाहन स्कूटी UK01B-6209 को बिना हेलमेट तीन सवारी तथा बिना कागजात के वाहन चलाने पर जगत सिंह राणा  को गिरफ्तार किया गया ।

आवश्यक कार्यवाही की गयी

व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम  के अंतर्गत वाहन उपरोक्त को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

error: Content is protected !!