April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने फर 08 मकान मालिकों के विरुद्ध की कार्यवाही, व 82 लोगों का किया सत्यापन

अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार ,घरेलू नौकर,फड़ फेरी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं

पुलिस का सत्यापन अभियान जारी-

इसी क्रम में आज दिनांक 24/04/2022 को थानाध्यक्ष उ0नि0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट थाना द्वाराहाट के नेतृत्व में थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदारों को रखने पर 08 मकान मालिकों 1- हिमांशु बिष्ट पुत्र बिशन सिहं निवासी ग्राम डढौली द्वाराहाट 2- राहुल शाह पुत्र नवीन लाल साह निवासी ग्राम घटगाड़ पो0 द्वाराहाट 3- नवीन चौधरी पुत्र मोहन चन्द्र निवासी हनुमान चौक द्वाराहाट ।4- संजय सति पुत्र जगदीश सति निवासी कफड़ा मार्केट थाना द्वाराहाट ।5- देवेन्द्र सिहं भण्डारी पुत्र स्व पूरन सिहं निवासी भण्डरगांव थाना द्वाराहाट ।6- दान सिहं महरा पुत्र राम सिहं निवासी ग्राम तैली सुनौली कफड़ा थाना द्वाराहाट 7- जयशंकर भट्ट पुत्र बद्री दत्त निवासी दूनागिरी रोड घगलोड़ी थाना द्वाराहाट 8- दिनेश चन्द्र चौधरी पुत्र केवी दत्त निवासी चौखुटिया रोड द्वाराहाट के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 40,000 रु0 जुर्माना वसूला गया तथा थाना द्वाराहाट क्षेत्र में रह रहे 82 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया । थानाध्यक्ष थाना द्वाराहाट द्वारा क्षेत्रान्तर्गत लोगो को किरायेदार,घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान,दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट
2- उप निरीक्षक संतोष कुमार देवरानी
3- उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन
4- कानि0 175 नापु0 दिनेश कुमार
5- कानि0 37 नापु गिरीश चन्द्र
6- कानि0 280 नापु मौ0 शाहिद