April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत समेत पड़ोसी देशों को लगे भूकंप के झटके, 6.6 की तीव्रता से कांपी धरती

मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई भागों में  रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप से कोई नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप का केंद्र रहा अफगानिस्तान

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई भागों में मंगलवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई।इस भूकंप की गहराई 194 किलोमीटर थी और इसका केंद्र सुदूर उत्तरी अफगान प्रांत बदख्शां के पास हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में था । बताते चले कि इससे पहले पिछले साल पूर्वी अफगानिस्तान में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप में करीब 1000 लोगों की जान चली गई थी।फिलहाल इस भूकंप से नुकसान की खबर नहीं है।

पड़ोसी देशों में भी लगे झटके

भारत के अलावा पाकिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी झटके महसूस होने की खबर सामने आई है।वहीं उत्तराखंड में मंगलवार रात करीब 10:21 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।इसके अलावा राजस्थान में भी मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर सहित तमाम शहरों में लोग घरों से बाहर भागे।

सोमवार को भी भूकंप के झटके किए गए महसूस

वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सीस्मोलोजी सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर जमीन के पांच किमी नीचे था। गुजरात के कच्छ जिले में भी सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।