तुर्की में इस साल आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब भी भूकंप संबंधित गतिविधियां लगातार जारी हैं।इसी क्रम में सोमवार को अफसिन, तुर्की के दक्षिण-पश्चिम में 23 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है । यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें बताया गया कि अफसिन तुर्की का एक शहर में भूकंप सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर आया था अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
शुक्रवार को इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके किए गए थे महसूस
बता दें बीते शुक्रवार को इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा और पर्यटक द्वीप बाली के कई हिस्सों में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये और लोग दहशत में आ गये थे। हालांकि जान-माल के किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली थी। अमेरिकी भूगर्भविज्ञान सर्वेक्षण संस्थान ने बताया था कि भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा द्वीप के तटीय शहर तूबान के उत्तर में 96.5 किलोमीटर की दूरी पर 594 किलोमीटर की गहराई पर था और उसकी तीव्रता 7.0 थी ।