अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या 320, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अफगानिस्तान में भयंकर भूकंप से काफी तबाही मची हुई है।

भूकंप के तेज झटकें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार सुबह के वक्त करीब 11 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसके बाद करीब एक घंटे से अधिक समय तक भूकंप के झटके लगातार महसूस होते रहे। इन झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं इस भूकंप से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस भूकंप से तबाही मच‌ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में 6.3 तीव्रता के दो भूकंप के बाद हर तरफ तबाही मची है। भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है। काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।

भूकंप के झटकों से भारी नुकसान

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि हेरात में जेंदा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।