देश भर में पैगम्‍बर मोहम्‍मद साहब का जन्‍मदिवस ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मंग़लवार को पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जन्‍मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी  देश भर में हर्षोल्लाष
के साथ मनाया गया। कोरोना प्रतिबंधों के कारण अधिकतर स्‍थानों पर मिलाद का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि, कुछ राज्‍यों में प्रशासन ने कोविड नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीमित स्‍तर पर इसे आयोजित करने की अनुमति दी थी।

जानकारी दी गयी

इस अवसर पर कहीं-कहीं मिलाद महफिल और सीरत मजलिस का ऑनलाइन आयोजन कर पैगम्‍बर मोहम्‍मद साहब के जीवन और संदेशों के बारे में जानकारी दी गई।