March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

फिल्म ‘ 83’ का जारी हुआ ट्रेलर, देशभक्ति और जज्बे से भरी है 1983 में हुए क्रिकेट के वर्ल्ड कप की कहानी, देखें

 3,422 total views,  2 views today


बहुप्रतीक्षित फिल्म 83′ के निर्माताओं ने भारत के सबसे यादगार क्रिकेट मैच का ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसे सोशल मीडिया में काफी पंसद किया जा रहा है। यह फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वही दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बने हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज-

भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव पर बनी फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिस पर फैंस ने काफी प्यार बरसाया है। इस 3 मिनट 47 सेकंड की इस वीडियो में 1983 में हुए क्रिकेट के वर्ल्ड कप की कहानी को देशभक्ति और जज्बे से भरपूर बनाकर दिखाया गया है। देखें वीडियो