April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

निर्वाचन आयोग ने स्‍वतंत्र तथा निष्‍पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को दिया बढ़ावा

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर में स्‍वतंत्र तथा निष्‍पक्ष विधानसभा चुनाव कराने और चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा दिया है। आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज करने के लिए सी-विजिल ऐप का उपयोग करने को कहा है। इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा। शिकायतकर्ता को इस ऐप के माध्‍यम से उम्‍मीदवार या किसी पार्टी के आदर्श आचार संहिता और चुनाव खर्च संबंधी नियमों का उल्‍लंघन का फोटो या वीडियो अपलोड करना होगा। संबद्ध अधिकारियों द्वारा इस शिकायत पर 100 मिनट के  अंदर कार्रवाई की जाएगी।

ऐप सुविधा पोर्टल  के नाम से शुरू किया है

निर्वाचन आयोग ने एक और ऐप सुविधा पोर्टल  के नाम से शुरू किया है, जिसमें उम्‍मीदवार और राजनीतिक दल दस्‍तावेजों को अपलोड करके ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। उम्मीदवार suvidha.eci.gov.in पर अपना अकाउंट बनाकर नामांकन फॉर्म जमानत राशि आदि जमा करा सकते हैं।

नामांकन ऑफलाइन भी भरा जा सकता है

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नामांकन भरने के बाद उम्मीदवार को इसका एक प्रिंटआउट लेकर नोटरी से स्‍त्‍यापित कर संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन को जिला निर्वाचन अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जमा कराना होगा। ऑनलाइन नामांकन सुविधा एक वैकल्पिक सुविधा है। नामांकन ऑफलाइन भी भरा जा सकता है। राजनीतिक दल, उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि सुविधा पोर्टल के माध्यम से बैठकों, रैलियों, लाउडस्पीकरों, अस्थायी कार्यालयों और अन्य गतिविधियों की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार उसी पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति का भी पता कर सकेंगे।

आयोग ने कोविड को देखते हुए दिए ये निर्देश

आयोग ने कोविड को देखते हुए निर्देश दिया है कि सभाओं, रैलियों के लिए सार्वजनिक स्‍थलों के आवंटन के लिए जहां तक संभव हो सुविधा ऐप का उपयोग किया जाना चाहिए। पोर्टल पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, उनके शपथ पत्र, प्रोफाइल, नामांकन की स्थिति और हलफनामें जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सैन्‍यकर्मियों को इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से खाली डाक मतपत्र भेजे जाएंगे जिसे वे स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से वापस भेज सकते हैं।

दिव्यांग मतदाओं की सुविधा के लिए भी एक ऐप विकसित की गई

दिव्‍यांग मतदाओं की सुविधा के लिए भी एक ऐप विकसित की गई है, जिसके जरिये दिव्‍यांग मतदाता अपने पंजीकरण, प्रवास बदलने और मतदाता सूची में बदलाव और व्हिलचेयर की सुविधा उपलब्‍ध कराने का अनुरोध कर सकता है। मोबाइल फोन में उपलब्‍ध फीचर्स के जरिये दृष्टिबाधित और मूक-बधिर मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
मतदाता मतदान ऐप में जिला चुनाव अधिकारी प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान मतदान का विवरण को प्रदर्शित करेंगे। इस ऐप का इस्‍तेमाल मीडिया द्वारा मतदाता मतदान आंकडे जानने के लिए किया जा सकता है। चुनाव के सभी चरणों को वास्तविक समय में इस ऐप के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।