2,236 total views, 2 views today
डाॅ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा बिष्ट महोदया के निर्देशन में UPWWA के नोडल अधिकारी श्री जीतेन्द्र पाठक (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन) द्वारा लोक चित्रकला ऐपण को जीवंत रखने के लिये पुलिस परिवार की महिलाओं, बालिकाओं की ऐपण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
ऐपण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर किया प्रतिभाग
लोक संस्कृति को बढ़ावा देने की कोशिश कुमाऊनी ऐपण कला के माध्यम से करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि कुमाऊनी ऐपण का उत्तराखण्ड में विशेष महत्व है।
ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर शुभ अवसरों के आयोजन में प्रयुक्त की जाने वाली ऐपण पद्धति को प्रस्तुत कर पुराने बर्तनों और घर मे मौजूद वस्तुओं को एक नया रंग रूप देने का प्रयास किया गया, जिसे काफी सराहा गया।
प्रतिभागियों द्वारा दिये गये समय पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर चौकी, करवें, प्लेट आदि पर सुन्दर चित्रकारी की गयी।
विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया
जिसमें निर्यणायकों द्वारा लिए गए निर्णय पर लता पाठक द्वारा प्रथम, दीपा देवी द्वितीय, ममता किरोला एवं भावना रावत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया, जिन्हें नोडल अधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
आभार व्यक्त किया गया
पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा UPWWA द्वारा समय-समय पर शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए UPWWA की अघ्यक्ष डाॅ0 अलकनन्दा अशोक महोदया एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा बिष्ट महोदया का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उ0नि0 दमोदर कापड़ी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उ0नि0 अयूब खान, पीआरओ हेमा ऐठानी, का0 महेन्द्र गनघरिया, महिला कल्याण केन्द्र की म0आरक्षी प्रेमा, म0आरक्षी जमुना आदि मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात