यूरो कप 2020: सेमीफाइनल में स्पेन को मिली हार, पेनल्टी पर स्पेन को 4-2 से हराकर फाइनल में पंहुचीं इटली

स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फुटबॉल मैच में काफी रोमांचित हो रहा है। स्पेन भी मजबूत टीम है और यूरो 2020 में इटली एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। जिसमें इटली ने मंगलवार को वेम्बली में शानदार यूरो 2020 सेमीफाइनल में 1-1 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी पर स्पेन को 4-2 से हराकर अपनी बड़ी जीत दर्ज की है। 

फाइनल में पंहुचीं इटली-

इटली ऐसी टीम है जिसने इस साल के यूरो कप में सभी मैच जीते हैं। स्पेन को हराकर इटली ने अब फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

मंगलवार को था सेमीफाइनल मैच-

मंगलवार को स्पेन और इटली के बीच यूरो 2020 का पहला सेमीफाइनल लंदन के वेम्बले स्टेडियम में खेला गया। जहां यूरो कप के नॉकआउट चरण में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मैच था। जिसमें इटली ने स्पेन को हरा दिया।