फोन में इंटरनेट न होने पर भी अब कर सकेंगे पेसों का लेन देन, जाने कैसे


आज के समय में डिजिटल चीजों में तेजी आ रही है। जिसके बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को एमपीसी यानी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में हुए फैसलों का ऐलान किया है।

ऑफलाइन भुगतान की होगी व्यवस्था-

जिसके बाद आरबीआई ने एलान किया है कि ऑफलाइन पेमेंट की व्यवस्था को पूरे देश में उपलब्ध किया जाएगा।  जिन ग्राहकों को इंटरनेट कनेक्टिविटी में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे वे ऑनलाइन मोड जैसे UPI, IMPS, RTGS आदि का इस्तेमाल करके भुगतान नहीं कर पाते हैं। वे अब ऑफलाइन भुगतान की व्यवस्था का पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।