बारिश व बर्फबारी में भी द्वाराहाट पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकला फ़्लैग मार्च

द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु आज पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कस्बा द्वाराहाट में दूनागिरी रोड में फ्लैग मार्च किया गया तथा  vulnerable पोलिंग बूथों  ( 1) द्वाराहाट इंटर कॉलेज (2) राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट एवं (3) प्राइमरी पाठशाला विजयपुर का भ्रमण किया गया।

जनता से की अपील-

इस अवसर पर लोगों से आदर्श आचार संहिता एवं covid-19 के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई! फ्लैग मार्च में थाना पुलिस के अलावा आइटीबीपी 12 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट  श्री ताजवर लाल के नेतृत्व में आईटीबीपी के जवान शामिल रहे !