देश‌ में हर भारतीय के पास होगा आईफोन, जल्द पूरा होगा सपना, जाने

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईफोन के दुनिया भर में शौकीन लोग है। इस फोन की कीमत भी काफी महंगी है।

टाटा समूह तेजी से बढ़ रहा आगे

ऐसे में हम आपके सामने इससे जुड़ी जरूरी खबर सामने लाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में जल्द आईफोन सस्ते होंगे। इसके लिए आईफोन बनाने की दिशा में टाटा समूह तेजी से आगे बढ़ रहा है‌। इससे हर भारतीय को किफायती दाम पर एप्पल का आईफोन दिलाया जा सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से टाटा-विस्ट्रॉन सौदे को मंजूरी मिलने से भारत में आईफोन बनाने की उम्मीदें बढ़ गई है। इस सौदे में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को भारत में ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के अधिग्रहण और संचालन का अधिकार मिलना शामिल है। यह रणनीतिक कदम भारत में Apple कंपनी के उत्पादों को बनाने में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है।

भारत में आईफोन बनेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल उत्पादों को असेंबल करने वाली तीन ताइवानी कंपनियों में से एक विस्ट्रॉन भारत से बाहर जा रही है, जबकि फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन देश में अपनी उत्पादन लाइनों का विस्तार कर रहे हैं। जल्द भारत में आईफोन बनेंगे।