मानसिक समस्या से जूझ रहा है दुनिया का हर सातवां बच्चा- यूनिसेफ

आज के दौर में बच्चों की दिनचर्या में काफी बदलाव आ गया है। समय के साथ साथ चीजे बदल रही है, जिसका बच्चों पर काफी असर पड़ रहा है। वही भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक ने अपने बयान में कहा कि दुनिया का हर सातवां बच्चा मानसिक समस्या से जूझ रहा है।

डिप्रेशन समेत कई अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं बच्चे-

उन्होंने कहा कि उनमें डिप्रेशन समेत कई अन्य समस्याएं बढ़ रही हैं। वे अपनी समस्या के बारे में बात नहीं कर पा रहे है। बच्चों की समस्याओं को सामने लाना होगा।  उनका समाधान करना होगा।

भारत का हर 7 में से एक बच्चा डिप्रेशन का शिकार-

स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन 2021 (The State of the World’s Children 2021) के मुताबिक, 15 से 24 वर्ष के 14 प्रतिशत युवा डिप्रेशन से गुजर रहे हैं। जापान और इथोपिया जैसे देशों में जहां हर 10 में से 1 बच्चे को डिप्रेशन है तो वहीं भारत में हर 7 में से एक बच्चा डिप्रेशन का शिकार है। 21 देशों के औसत के हिसाब से हर पांच में से एक बच्चे को डिप्रेशन है।