अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ-फीफा ने इस वर्ष के अंत में क़तर में आयोजित होने वाले फीफा(FIFA) विश्व कप से रूस को निष्कासित कर दिया है।फीफा ने रूस को इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन काउंसिल ने भी रशियन और बेलारूस की नेशनल टीम और क्लब टीम पर बैन लगा दिया है।
24 मार्च को था पोलैंड के साथ विश्व कप क्वालीफाइंग प्ले-ऑफ सेमीफाइनल मुकाबला
फीफा ने यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से यह निर्णय लिया रूस की टीम 24 मार्च को पोलैंड के साथ विश्व कप क्वालीफाइंग प्ले-ऑफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली थी। इससे पहले स्वीडन और चेक रिपब्लिक ने रूस के खिलाफ खेलने से भी मना कर दिया था।
यूरोपियन फुटबॉल गवर्निंग बॉडी के साथ एक संयुक्त बयान में फीफा ने कहा कि फीफा और यूईएफए दोनों ने साथ में फैसला लिया है कि नेशनल या फिर क्लब टीम, सभी रूसी टीमें फीफा और यूईएफए दोनों प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएगी।