फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। देशभर के सिनेमाघरों में ‘हनुमान’ फिल्म की धूम मची हुई है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है।
फिल्म का जलवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने अपना डंका बजा दिया है। करीब 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘हनुमान’ कमाल का बिजनेस किया है। तेलुगू फिल्म हनुमान को महज 25 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ‘हनुमान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 236.22 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म की पिछले 14 दिनों की कमाई है। वहीं, सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने भारत में अब तक 158.90 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है। इसमें तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी अहम भूमिका में हैं।