द कपिल शर्मा शो के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज, जाने क़्या है मामला

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी खबर सामने आई है। लोगों को अपनी काॅमेडी से हंसाने वाले लोकप्रिय द कपिल शर्मा शो विवादों से घिर गया है। शिवपुरी की जिला अदालत में सोनी टीवी पर चलने वाले कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है। जिसमें मध्य प्रदेश के शिवपूरी की एक कोर्ट ने कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ यह एआईआर दर्ज करवाई है।

कपिल शर्मा शो पर हुई एफआईआर-

जिसमें यह आरोप है कि एक एपिसोड में शो के कुछ कलाकार मंच पर खुले में शराब पीते हुए अभिनय करते दिख रहे हैं, जबकि बोतल पर लिखा रहता है कि “शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिसमें यह भी कहा गया है कि 19 जनवरी 2020 के एपिसोड में शो के दौरान एक सीन दिखाया गया था, जिसमें एक किरदार कोर्टरूम में शराब पीते हुए नजर आ रहा था। जिसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को भी हुआ था। जिस पर इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी।