देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। चीन में अब नये वायरस का कहर बना हुआ है।
बैंगलुरू में आया पहला मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोविड -19 के बाद अब एक और नए वायरस, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अपनी दस्तक दी है। अब बेंगलुरु में इसका पहला मामला सामने आने की बात सामने आई है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि इसकी लैब टेस्टिंग उनकी तरफ से नहीं की गई है। लेकिन एक निजी अस्पताल से इसकी रिपोर्ट आई है। ऐसे में शक करने की कोई वजह ही नहीं है।
जानें इस वायरस के लक्षण
एचएमपीवी वायरस में खांसी, बुखार, गले में खराश, घरघराहट या गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ होने व नाक बंद हो जाने जैसे लक्षण होते हैं। वहीं कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा जैसे लक्षण भी दिखते हैं।