कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी भी जारी है। वही जून का महीना भी है, जिससे गर्मी में भी इजाफा हुआ है। जिससे लोग नदियों में नहा कर, डुबकी लगाकर गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच पिथौरागढ से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।
पिथौरागढ़ जिले में नदी में नहाने गए पांच युवकों की डुबने से मौत-
आज सुबह सेराघाट से सटे गणाई गंगोली में नदी में पांच युवक नहाने के लिए गए थे, जिनमें से सभी युवकों की डूबने से मौत हो गई है। जिसमें सभी युवकों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अभी इन युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
विवाह समारोह में दुल्हन पक्ष के बताए जा रहे हैं पांचों युवक-
जिसमें यह पांचों युवक गणाई गंगोली क्षेत्र के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के बताये जा रहे है। यह लड़के गणाई गांव से शेरा उर्फ बडोली गांव में बारात में दुल्हन को पहुंचाने आए थे। जिसमें युवक दुल्हन परिवार के बताई जा रहे हैं।