ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड की दिखेगी संस्कृति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें समिति द्वारा 15 दिसंबर को शहर के धर्म पब्लिक स्कूल परिसर में उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया है कि इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकार अपनी लोक संस्कृति का जलवा बिखेरेंगे। जिसमें मुख्य आकर्षण माधो सिंह भंडारी की वीरता को दर्शाती नृत्य नाटिका “हम उत्तराखंडी छां” तथा देवभूमि की सुप्रसिद्ध मां नंदा देवी राजजात की झांकी होगी।
किया जाएगा आयोजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों की नई पीढ़ी को पहाड़ की लोक संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से हर साल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।