September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा पुलिस ने पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर लक्ष्य किया पूर्ण, साढे छः हजार से अधिक फलदार छायादार वृक्ष किए रोपित

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए दिनांक 05 जून पर्यावरण दिवस से 16 जुलाई हरेला पर्व तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर 5000 से अधिक वृक्षारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रेरित

जिसकी शुरूआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन परिसर में छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।
साथ ही पर्यावरण को हरा-भरा रखने हेतु सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया ।

पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया

इसी क्रम में जनपद के पुलिस लाईन, सभी थाना चौकी, कार्यालय, फायर स्टेशन के अधि0/ कर्म0 गणों द्वारा एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत
वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यावरण दिवस से हरियाली का प्रतीक उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला पर्व तक विभिन्न प्रकार के
फलदार एवं छायादार पौंधो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प एवं अल्मोड़ा पुलिस के लक्ष्य को पूर्ण कर मोरपंखी, पदम, उतीस, खुमानी, जामुन, अखरोट, अमरूद, सेब, दाडिम, काफल, आम, पुलम, नींबू, आंवला, आड़ू, माल्टा, बेलपत्री, बांज, देवदार फल्याट, तेजपत्ता, रीठा, सुरई, गुलाब, नीम, बुरांश, बकायेन, शहतूत आदि (कुल 6718 वृक्ष) वृक्ष रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

You may have missed

error: Content is protected !!