October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी द्वारा प्रसिद्ध छायाकार अमित साह को दी गई श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के युवा छायाकार, ट्रेकर, यूट्यूबर अमित साह के निधन पर पूरा कुमाऊं दुखी है। इस ख़बर को सुनकर अल्मोड़ा नगर के छायाकार और उनके प्रशंसक भी स्तब्ध रहे।

युवा छायाकार को अल्मोड़ा में श्रद्धाजंलि की गई अर्पित

उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी(उसपा), अल्मोड़ा ने भी युवा छायाकार को अल्मोड़ा में श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनकी कला के विविध आयामों पर चर्चा की और उनकी कला कर्म को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी ने अपने विचारों में कहा कि उत्तराखंड ने एक होनहार छायाकार खो दिया है जो कि फोटोग्राफी जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है

उपस्थित रहे

वरिष्ठ छायाकार थ्रीश कपूर(संरक्षक उसपा), वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, डॉ. महेंद्र मिराल (अध्यक्ष उसपा), चेतन कपूर (उपाध्यक्ष उसपा), जयमित्र सिंह बिष्ट (सचिव उसपा, वैभव जोशी ( क्रिएटिव टीम उसपा), नीरज सिंह पाँगती(उपसचिव उसपा),भारत साह, कपिल मलहोत्रा, रमीज़ ख़ान, शरद मेनन, नंदन रावत, राकेश बिष्ट,सारांश मंगोली, मोहित बिष्ट और अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!