March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा संबंधी शैक्षिक कैलेंडर जारी किये

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश और शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, 2020-21 के लिए टर्मिनल सेमेस्‍टर और अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिले-जुले तरीके से  31 अगस्‍त तक पूरी कर लेनी होगी।

ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिले-जुले रूप में शिक्षा सत्र की शुरूआत

परीक्षा के दौरान, कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा। पिछले वर्ष सितंबर में आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए भी लागू होंगे। बीच के सेमेस्‍टर और वर्ष के लिए उच्‍च शिक्षा संस्‍थान यथाशीघ्र ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिले-जुले रूप में शिक्षा सत्र की शुरूआत कर सकते हैं।

एक अक्‍तूबर से शिक्षा सत्र होगा प्रारम्भ

दिशानिर्देशों के अनुसार, शिक्षा सत्र 2021-22 में स्‍नातक पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सभी शिक्षा बोर्डों के परिणाम घोषित हो जाने के बाद ही शुरू हो सकेगी। सभी स्‍कूल बोर्डों की 12वीं की परीक्षा के परिणाम इस महीने की 31 तारीख को प्राप्‍त हो जाने की संभावना है। शिक्षा सत्र 2021-22 के प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी और एक अक्‍तूबर से शिक्षा सत्र प्रारंभ हो जाएगा।