इन दिनों बांग्लादेश में एक बोनी गाय रानी को देखने के लिए हजारों लोग सुदूर क्षेत्र में स्थित कृषि फार्म की ओर जा रहे हैं जिसे विश्व की सबसे छोटी गाय के रूप में गिनिज बुक में शामिल होने की पुष्टि का इंतजार है।
आकर्षण का केंद्र
बांग्लादेश के सावर उप-जिला में नवी नगर के चारीग्राम में शिकोर कृषि फार्म में दो वर्ष के भीतर पूर्ण रूप से विकसित बोनी गाय मीडिया और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
बक्सर-भुटिया नस्ल की है गाय
मिली जानकारी के अनुसार गाय की ऊंचाई 20 इंच और लम्बाई 27 इंच है। इसका वजन केवल 26 किलोग्राम है। यह बक्सर-भुटिया नस्ल की है। इस नस्ल की गाय आमतौर से ऊंचाई छोटी होती है लेकिन रानी इस छोटे आकार से आगे न बढकर एक आश्चर्य बन गई है। अपने आकार के अलावा रानी किसी भी अन्य गाय की तरह है। जिसे भोजन और रख-रखाव की विशेष आवश्यकता नही है।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई