ऑस्ट्रेलिया की घरेलू T20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में खेलेंगे दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद


क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की घरेलू T20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में खेलेंगे।

इस लीग में खेलने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी-

इस संबंध में उन्मुक्त चंद ने गुरुवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ एक समझौता किया हैं। जिसके बाद उन्मुक्त चंद इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके लिए इन लीगों में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना पड़ता है।