देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फिनलैंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
फिनलैंड के पूर्व विदेश मंत्री पेक्का हाविस्टो को दी करारी शिकस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर स्टब ने फिनलैंड के पूर्व विदेश मंत्री पेक्का हाविस्टो को हराकर फिनिश राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने सात साल के अंतराल के बाद रविवार को राजनीति में जीत के साथ वापसी की। वहीं स्टब ने 2014 से 2015 तक फिनिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल कोएलिशन पार्टी के सेंटर-राइट उम्मीदवार स्टब को 51.6 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ग्रीन लेफ्ट से स्वतंत्र उम्मीदवार हाविस्टो को 48.4 प्रतिशत वोट मिले।