Haldwani Violence: आज पांचवें दिन भी बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी, अन्य इलाकों में खुलें स्कूल

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते गुरूवार को भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बनें हुए है। जिस पर 08 फरवरी से कर्फ्यू लगाया गया।

पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात

मिली जानकारी के अनुसार वहीं बीते शनिवार को ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया। माहौल शांत होने पर बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अब भी लागू है। इसके अलावा हल्द्वानी में कर्फ्यू हटने के बाद स्कूल फिर से खुल गए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हिंसा प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में फोर्स अभी भी तैनात है। शहर में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।

बहाल रहेंगी यह सेवाएं

हल्द्वानी में कर्फ्यू हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ले है। बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। हालांकि अन्य इलाकों में कर्फ्यू से छूट देते हुए स्कूल और कॉलेज खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि कर्फ्यू के दौरान बनभूलपुरा इलाके में आवश्यक सामग्री की सुविधाएं बहाल रहेंगी। साथ ही मेडिकल सुविधा के साथ दूध, सब्जी, राशन की सप्लाई होगी।