आज, पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा विधानसभा के कोरोना महामारी एवं लाकडाउन प्रभावितो, जरूरतमंदों,किराये पर रहे छात्र- छात्राओं जिन्हें खाद्यान्न आदि की आवश्यकता थी को सहयोग स्वरूप खाद्यान्न सामग्री आदि वितरित की गयी । विगत ढाई माह से भी अधिक समय से कोरोना महामारी से प्रभावित अल्मोडा विधान सभा क्षेत्र के लगभग हर तबके के जरूरतमदों को श्री कर्नाटक द्वारा अपने व्यक्तिगत संसाधनों से निरन्तर सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
खाद्यान्न आदि सामग्री वितरित की गयी
इसी क्रम में आज अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके द्वारा विकास खण्ड हवालबाग, शहरी क्षेत्र के जरूरतमंदों एवं कुमायूं विश्वविद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को जो आर्थिक रूप से अक्षम हैं तथा किराये पर रह रहे हैं तथा जिन्हें रसद जैसी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता थी को खाद्यान्न आदि सामग्री वितरित की गयी । कार्यक्रम में मुख्य रूप में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अल्मोड़ा में कांग्रेस के कार्डिनेटर के रूप में नियुक्त संजय गौतम एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आनंद रावत द्वारा श्री कर्नाटक द्वारा कोरोना महामारी से आहत जरूरतमदों की मदद की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
खाद्यान्न आदि निःसंकोच प्राप्त कर सकते हैं
श्री कर्नाटक द्वारा सहयोग स्वरूप खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के किट जरूरतमंदों,टैक्सी चालकों,लोक कलाकारों,कोरोना प्रभावितों को विगत ढाई माह से वितरित किये जा रहे हैं। श्री कर्नाटक की इस मुहिम का उपरोक्त जरूरतमंदों द्वारा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया तथा उन्हें इस सहयोग हेतु धन्यवाद दिया । श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये लाकडाउन से लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है अतः समस्त जरूरतमंदों,टैक्सी चालकों,लोक कलाकारों ,छात्रों आदि साथियों से उनके द्वारा अपील की गयी कि वे उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि निःसंकोच प्राप्त कर सकते हैं ।
खाद्यान्न किट वितरण कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित
खाद्यान्न किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीशसिंह बनोला मुख्य जिला संगठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजेन्द्र तिवारी सभासद नन्दादेबी वार्ड, देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवादल,अशोकसिंह इंटक जिलाध्यक्ष, गोपाल तिवारी ग्राम प्रधान डोबा, अमित शाह ग्राम प्रधान हवालबाग, गौरव काण्डपाल ग्राम प्रधान मटेला अधार, नवाज खान प्रदेश महामंत्री सेवादल,अभिषेक बनोला,मनीष तिवारी,गौरव अवस्थी,रोहित शैली जिला महासचिव सेवादल,राकेश बिष्ट विधान सभा अध्यक्ष सेवादल जागेश्वर,दीपक कुमार विधान सभा अध्यक्ष सेवादल अल्मोडा,दिव्या जोशी आदि उपस्थित रहे ।