फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का ऐलान, भारत को ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए दिया समर्थन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत में धूमधाम से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया।

ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए भारत को मिला फ्रांस का साथ

इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रहें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बीते कल शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘फ्रांस भारत के उस इरादे का समर्थन करेगा, जिसके तहत वह भविष्य में भारत में ओलंपिक गेम्स का आयोजन करना चाहता है।’ कहा कि हम भविष्य में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन के आपके इरादे का निश्चित रूप से समर्थन करेंगे।’ इसके साथ ही भारत को ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने के लिए फ्रांस का सहयोग मिल गया है।