March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से “गौरा शक्ति एप” तैयार किया गया

 2,239 total views,  2 views today

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से “गौरा शक्ति एप” तैयार किया गया है। इसकी मदद से महिलाओं को आपात स्थिति में पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

महिला की सहायता के लिए भेजा जाएगा

आपात स्थिति में एप में दिए लाल बटन को टच करना होगा। इससे आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन पहुंच जाएगी। वहां से नजदीकी थाना-चौकी को सूचना देकर पुलिस को महिला की सहायता के लिए भेजा जाएगा।

अन्य विकल्प मौजूद

इस एप में आनलाइन शिकायत करने, 112 पर फोन करने, शिकायत का स्टेट्स जानने और निकटतम पुलिस थाना का नंबर प्राप्त करने का विकल्प भी है।