श्रद्धालुओं के लिए तोहफा, श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम तक बनेगा यह पथ, मिली मंजूरी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। केंद्र सरकार ने सांस्कृतिक विरासत से जुड़े स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ने की दिशा में खास कदम उठाया है।

दी मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी कड़ी में हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या (उत्तर प्रदेश) और सीतामढ़ी (बिहार) को जोड़ने वाले 240 किलोमीटर लंबे राम जानकी पथ के अंतिम एलाइनमेंट को मंजूरी दी है। यह एक सांस्कृतिक हाईवे होगा। इसकी कुल लागत लगभग 6155 करोड़ रुपये आंकी गई है।

श्रद्धालुओं के लिए दर्शन होंगे सुगम

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम जानकी पथ की कुल लंबाई लगभग 240 किलोमीटर होगी, जो बिहार के सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों से होकर गुजरेगी।‌ इस परियोजना का उद्देश्य भी खास है। इससे भारत के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सीमावर्ती इलाकों की कनेक्टिविटी भी मजबूत बनेगी।
यह धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की परियोजना उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से शुरू होकर नेपाल सीमा के पास सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ तक जाएगी।