WhatsApp पर अनजान नंबर से आए गुड मॉर्निंग का मैसेज, तो हो जाए सावधान

आज के समय में सभी उम्र के लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके द्वारा हम अपने परिवार से दूर रहकर भी उनके साथ रहते हैं। लेकिन अब साइबर ठग इन्ही प्लेटफार्म से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।

जाने पूरा मामला-

अगर किसी अनजान नंबर से हर दिन गुड मॉर्निंग का मैसेज आए तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर ठग अब इसका माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को दो साल से अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसके बाद 8 अक़्टूबर को भी व्यक्ति को मैसेज आया। जिसके बाद व्यक्ति को एक होटल में बुलाया गया। जहाँ तीनों व्यक्तियों ने खुद को पुलिस बताया। फिर वहां पहुंचे व्यक्ति पर ड्रग पेडलर होने का आरोप लगाया। इसके बाद उन तीनों ने उस व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड और पर्स छीन लिया। इसके साथ ही व्यक्ति के 5 लाख रुपए भी ले लिए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही दो लोग फरार है।