उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। ठंड का सीजन शुरू हो गया है, इस बार ठंड भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। वही ऐसे में गाँवों में काले बंदरों के आने की संभावना बढ़ गई है। जिसको लेकर वन महकमा भी अलर्ट हो गया है।
काले बंदरों के गाँव में आने की संभावना-
इस प्रजाति के बंदर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला ब्लाक में गोरी नदी घाटी कौनिया से लेकर नानालेख तक पाए जाते हैं। जिस वर्ष अधिक ठंड पड़ती है काले बंदर गांवों तक पहुंचते हैं। यह बंदर शिलाजीत वाले चट्टानों पर रहते हैं और शिलाजीत ही इनका मुख्य आहार होता है। यह बंदर बड़ी संख्या में झुंडों में रहते हैं।