अच्छी खबर: सितंबर तक बच्चों को दी जा सकती है जायडस कैडिला की वैक्सीन

भारत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में छह वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है, जिनमें से तीन कोविशील्ड, कोवाक्सिन और स्पूतनिक-वी ही उपलब्ध हैं। जिसमें अभी भारत में को वैक़्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी की डोज  लोगों को लगाई जा रही है। जिसमें जल्द भारत के पास हर तरीके की कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। जिसमें बच्चों को भी वैक़्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।

अगले चार सप्ताह बाद बच्चों को दी जाएगी जायडस वैक़्सीन-

बच्चों के लिए यह अच्छी खबर है कि अगले चार सप्ताह बाद बच्चों को जायडस कैडिला की वैक्सीन दी जा सकती है। जायडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। इस वैक्सीन को 12 वर्ष या उससे अधिक आयु में इस्तेमाल किया जा सकता है। वही कहा जा रहा है कि सिंतबर में यह टीकाकरण शुरू होगा।