सरकार की पहल, इन Influencers को मिला ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’

आज के समय मे सोशल मीडिया का काफी महत्व बढ़ गया है। हर उम्र के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। जिस पर कुछ समय पहले सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। सरकार ने अवॉर्ड की घोषणा की थी। इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह अवॉर्ड दिए।

सरकार की खास पहल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने नए जमाने के इंफ्लुएंसरों एवं रचनाकारों को पहचानने और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का जश्न मनाने के लिए ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ का ऐलान था। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में मैथली ठाकुर, जया किशोरी सहित कई युवा हस्तियों को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Award) से सम्मानित किया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार दिया। ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा गेमिंग श्रेणी में निश्चय को सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर का पुरस्कार अंकित बैयानपुरिया को मिला। शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार नमन देशमुख को प्रदान किया गया।

सरकार ने की थी ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ की घोषणा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवॉर्ड के जरिये सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने वाले और डिजिटल क्षेत्र में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले लोगों को भी पहचान दिलाई जाएगी। इसके अलावा ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, ‘सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार व ‘इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड’ भी शामिल हैं। यह पुरस्कार 20 से अधिक श्रेणियों में असाधारण रचनात्मकता और नवीनता को मान्यता देगा।